- संत कबीर नगर
आगरा में 21 को होगा माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रांतीय अधिवेशन
राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट
-प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों को मिलेगा विशेष अवकाश, आदेश जारी
-वेतन में विलम्ब स्वीकार नही, पटल सहायक बदलने की मांगसेमरियावां(संतकबीरनगर) उ.प्र.माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रान्तीय अधिवेशन आगरा में 21 से 23 दिसम्बर के मध्य सम्पन्न होगा। सम्मेलन का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा करेंगे। सम्मेलन में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों को शिक्षा निदेशक निदेशक ने विशेष अवकाश अनुमन्य किया है, जिसका आदेश निर्गत कर दिया गया है।
इस आशय की जानकारी मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने दी है। श्री द्विवेदी मंगलवार को ए. एच. इंटर कालेज, दुधारा में शिक्षक संघ की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 56 वां वार्षिक राज्य सम्मेलन व विचार गोष्ठी बेपिटिस्ट हायर सेकेंड्री स्कूल-आगरा में आयोजित किया गया है। सम्मेलन में संतकबीरनगर, बस्ती व सिद्धार्थनगर से सैकड़ों शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने, वित्त विहीन शिक्षकों के वेतन दिलाने, तदर्थ शिक्षकों को विनियमित कराने, स्थानांतरण नीति में संशोधन करने ,बकाया एरियर भुगतान कराने, चिकित्सा भत्ता अनुमन्य करने सहित अन्य मुद्दों पर प्रभावी रणनीति तैयार की जाएगी।
श्री द्विवेदी ने वेतन भगतान में विलंब होने से नाराजगी जताई है, और कोषागार के लापरवाह पटल सहायक को हटाने की मांग की है। जिला विद्यालय निरीक्षक पर आरोप लगाते हुए कहा कि बेलहर, उमरिया व एच. आर.इंटर कालेज के ज्वलन्त प्रकरण को जानबूझ कर निस्तारित नही किया जा रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक के संरक्षण में शिक्षकों का उत्पीड़न किया जा रहा है, जिससे किसी भी दशा में बर्दास्त नही किया जा सकता। हम परिस्थितियों पर नजर रख भावी संघर्ष कर कार्यक्रम तैयार कर रहे हैं।
इस दौरान गोपाल जी सिंह, गिरिजानंद यादव, मोहिबुल्लाह खान, युनुस अख्तर खान, इस्तियाक अंसारी, मु. परवेज अख्तर, जुबेर अहमद, मोहम्मद यूनस खान, खालिद कमाल,अफजल हुसेन, जलाल, राजेश मिश्रा, संजय श्रीवास्तव, मंतोष मौर्या, अशोक मिश्रा, राघवेंद्र द्विवेदी, अभय शुक्ला, रफीक अहमद, मोहम्मद शाहिद, कमर आलम, मु. अदनान, अनिल चौधरी, नाहिद जमाल, अतीक अहमद, अफसरूद्दीन, ओजैर अहमद, राकेश कुमार, विनोद चौरसिया, रमजान अली, अजमेर अली सहित अन्य उपस्थित रहे।