संजीव शर्मा RB न्यूज़ भिण्ड
भिंड शहर में छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले दो युवकों को जूतों से पीटकर सबक सिखाया। युवक आए दिन छात्राओं को परेशान करते थे। बीच रास्ते में बाइक खड़ी करके अश्लील हरकत करते थे। उनकी शिकायत पर परिवार वालों ने पकड़ा। इसके बाद लोगों ने लात- थप्पड़ और जूतों से पिटाई की। बाद में पुलिस को हवाले कर दिया।
घटना रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे की है। वीरेंद्र नगर में रहने वाली 12वीं की दो छात्राएं शाम के समय हाउसिंग कॉलोनी में कोचिंग पर पढ़ाई के लिए जाती हैं। पिछले एक सप्ताह से दोनों छात्राओं का पीछा कर दो युवक फब्तियां कस रहे थे। वो बाइक से छात्राओं का पीछ करते थे। अश्लील गाने गाते थे। बाइक को छात्राओं के सामने आकर खड़ी कर देते थे।
परेशान छात्राओं ने परिवार से की शिकायत थी
दोनों युवकों की हरकत से परेशान होकर दोनों छात्राओं ने अपने परिजनों को बताई। इस पर उनके परिजनों ने पहले मनचलों की हरकत देखी। फिर पकड़कर जमकर धुनाई शुरू कर दी। तभी आसपास के लोग आ गए और दोनों की लात-घूंसों और जूतों से पिटाई की।
युवकों के परिजनों को फोन करके बुलाया
इसी दौरान युवकों के परिजनों के मोबाइल नंबर लेकर उन्होंने फोन पर हरकत के बारे में बताया। वे भी मौके पर पहुंच गए। आसपास के लोगों ने उनकी टकरार भी हुई।इसी दौरान पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को कोतवाली लेकर आई।