संजीव शर्मा RB न्यूज़
भिण्ड।शहर जिला कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष डॉ राधेश्याम शर्मा के नेतृत्व में भिंड शहर के वार्ड नंबर 18 में सदस्यता अभियान को लेकर मीटिंग ली इस मीटिंग ने डॉ राधेश्याम शर्मा ने कहा कि अभी कांग्रेस का सदस्यता अभियान चल रहा है सभी वर्ग के युवा नोजवान और वृद्धजन कांग्रेस की सदस्यता ले और देश के विकास में भागीदार बने कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक रूप से अपने पधादिकरियो का चुनाव करती है और सभी को मौका देती है जिले से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होता है इन चुनावों में अपनी भागीदारी करने के लिए भी कांग्रेस के अधिक संख्या में सदस्य बने कांग्रेस पार्टी हर समय गरीब आमजन के हित मे काम करती है उनकी समस्याओं को दूर करने की कोशिश करती है इस मीटिंग में मुख्य रूप से अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कासिम खान कार्यकारी अध्यक्ष नगर कांग्रेस संतोष त्रिपाठी नईम पठान,हाजी जी,इरशाद कुरैशी,कासिम खान,नॉशद खान,मुबारिक खान,इकरार खान,मो.शादाबकुरेशी,फारूक खान,जीशान खान,इमरान,राबिद,इरफान कुरैशी, मोसिनखान,अर्शदखान,आमिर खान,चाँद मुन्ना,फैजान खान, आदि उपस्थित रहे