ग्वालियर। श्री राजपूत महापंचायत के जिलाध्यक्ष एवं भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के सह संयोजक सत्यपाल सिंह भदौरिया
प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत की प्रतिमा के लिए प्रदेश में लौह संग्रहण का कार्य देखेंगे। उन्हें यह दायित्व श्री राजपूत महापंचायत के अध्यक्ष कुंवर राघवेंद्र सिंह तोमर ने संगठन की बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के बाद सौंपा। उल्लेखनीय है कि देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत राजपूत थे और उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए एक भव्य लौह प्रतिमा राजधानी में स्थापित की जाएगी। जनरल रावत, उनकी पत्नी मधूलिका रावत समेत अन्य शहीदों को राजधानी में 24 दिसंबर 2021 को विशेष कार्यक्रम कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।