
स्वदेशी जागरण मंच की 15वीं राष्ट्रीय सभा का आयोजन मध्य भारत प्रांत की ग्वालियर शहर के लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान में 24 से 26 दिसम्बर में किया जाना है।कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंची स्वदेशी जागरण मंच मध्य भारत प्रांत की महिला इकाई प्रमुख डॉ प्रतिभा चतुर्वेदी ने कार्यक्रम की तैयारियों का बारीकी से देखा उनके साथ मे स्वदेशी जागरण मंच के संघटन मंत्री श्री केशव जी बुधौलिया जी, श्री आर पी महेश्वरी जी, श्रीकांत जी , संजीव जी गोयल , एवं सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच की इस राष्ट्रीय सभा में विभाग सह संयोजक से ऊपर के दायित्व वान कार्यकर्ता शारीरिक रूप से सम्मिलित होने के लिए हमारे मध्यभारत प्रांत के ग्वालियर में पधार रहे है। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय सभा मे पधार रहे सभी अतिथियों की व्यवस्थाओ की जिम्मेदारी हम ग्वालियर वासियों की है जिसे हम सब मिलकर करेंगे किसी भी अतिथि को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नही करना पड़ेगा।इस सभा स्थल पर स्वदेशी की झलक देखने को मिलेगी। अलग अलग स्वदेशी सामान के स्टॉल भी लगाए जा रहे है जैसे संघ का साहित, शुद्ध घी, देशी गुड़, गुहरपाठा का गुड़,काला गेहूं, स्पेशल पिल्म केक, स्वदेशी सजावट के घरेलू सामान,बर्मी कम्पोस्ट खाद,कपड़े के बनाये गए बैग,आयुर्वेदिक घरेलू दबाईया आदि समान मिलेगा।