दीनदयाल नगर ग्वालियर स्वस्थ अस्पताल उद्घाटन के दौरान सत्यापल सिंह जी ने बताया कि युवयों की विगत 2 सालो से अधिक समय से ग्वालियर BRO आर्मी की कोई भारतीय सेना की भर्ती नही निकलने से वीरों का क्षेत्र देश सेवा से वंचित होने से नोजवानो के साथ सेना के पूर्व सैनिक मनोज सिंह अवदेश सिंह महेंद्र मनोज सिंह राजावत आदि ने श्रीमंत जी को अवगत कराया l और भदौरिया जी ने बताया भारतीय जनता पार्टी हमेशा भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाया है और देश के नोजवनो के भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी संबंधित अधिकारियों से बात करके की जाएगी और युवाओं के साथ भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता खड़ा है l