संजीव शर्मा RB न्यूज़ भिंड
भिण्ड।नगर कांग्रेस भिंड ने नगर अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी के नेतृत्व में भिंड नगर की प्रमुख समस्याओं को लेकर नगर पालिका सीएमओ को 8 सूत्री ज्ञापन सौंपा ज्ञापन देते समय शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ राधेश्याम शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे ज्ञापन की प्रमुख मांगे निम्न प्रकार है
1 भिंड नगरपालिका के अनु सूचित जाति बहुल वार्ड 39 में जलभराव पिछले कई सालों से है और यह मुख्य मार्ग भिंड अटेर को जोड़ता हैइस समस्या का तत्काल निराकरण किया जाए
2 नगर पालिका क्षेत्र के अनुसूचित जाति बहुल वार्ड 11 महावीर नगर में भी जलभराव है इसका भी निराकरण किया जाए
3 नगर पालिका क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बहुत ही खराब है वार्ड क्रमांक 18 19 और 39 में कचरा उठाने गाड़ी नहीं आती है भिंड नगर में सीवर लाइन अभी ठीक से शुरू नहीं हुई है वार्ड नंबर 10 के कविर नगर में चेंबर ओवरफ्लो होकर बंद हो गई है इस को तत्काल सही कराया जाए
4 नगर में स्वच्छ जल योजना के तहत जगह जगह खुदाई करके छोड़ दी गई है जिससे आमजन को आने-जाने में भारी परेशानी होती है इन सड़कों को तत्काल बनवाया जाए
5 हाईकोर्ट के आदेश अनुसार नई रोड बनाने से पहले पुरानी रोड़ की खुदाई की जानी चाहिए ताकि आमजन के मकान नीचे ना हो लेकिन भिंड नगरपालिका क्षेत्र में श्री मतिइंदिरा गांधी चौराहा से बस स्टैंड तक बनी रोड और वाटर वर्क्स में बनी रोड की खुदाई भी नहीं की गई इस पर तो त्वरित कार्रवाई की जाए
6 वार्ड नंबर 26 बड़ी माता के पीछे भवानीपुरा नाला ओवरफ्लो हो गया है और वार्ड नंबर 38 में भी नाला भरा गया है और सड़कों पर पानी भरा रहता है नाला तत्काल साफ कराया जाए
7 भिंड शहर के वार्ड 12 सहित तमाम बालों में नलों में पानी नहीं आ रहा है भिंड नगर पालिका के वार्ड नंबर 2 वार्ड नंबर 35 में स्ट्रीट लाइट सही कराया जाए
8 स्वच्छ मिशन के तहत जो भी निर्णय होते हैं अतिक्रमण हटाने के और खाली प्लॉट पर पार्क बनाने के उनका क्रियान्वयन कराया जाए
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से रेखा भदौरिया विनोद पंडित रतन चंद जैन अजय जैन विजयदैपुरिया विवेक पचौरी संजीव बरुआ राकेश शाक्य आनंद शाक्य सतपाल अगरिया विनोद जाटव कमलेश जाटव हिम्मत सिंह वीरप्रकाश श्रीवास्तव स्नेह लता जैन रीना चौहान रामहित शाक्य मोहर सिंह जाटव अजय शर्मा बिरजू यादव पिंटू शर्मा कौशलेंद्र सिंह श्री कृष्ण शर्मा कुलदीप भारद्वाज धर्मेंद्र यादव दर्शन तोमर रामू कुशवाह संजय सिंह यादव विक्रम सिंह राजावत अहिबरन सिंह बघेल ईशाक खान कुलदीप सिंह सोनू बृजेश कुमार दिवाकर दीक्षित सुरेंद्र सेंगर राहुल कुशवाह चंद्रपाल सिंह परिहार अनीस कुरैशी रामजी लाल शाक्य गोविंद शाक्य काजी रिजवान सूरजपाल योगेश कुमार शाक्य अमर सिंह शाक्य प्रमोद दीक्षित आदि कांग्रेसी उपस्थित थे