संजीव शर्मा जिला ब्यूरो RB न्यूज़ भिंड
देहात थाना अंतर्गत अटेर रोड गड़ूपुरा पेट्रोल पंप के नजदीक मोटरसाइकिल की मोटरसाइकिल से भिड़त में एक कि मौत दो बुरी तरह घायल तीनो नाबालिक 17 से 18 की उम्र के थे। जोकि वैक्सीन लगवा कर वापस लौट रहे थे। तीनों मुड़ियाखेड़ा के निवासी बताए जा रहे है।पुलिस बल मोके पर मौजूद देहात थाना प्रभारी रामबाबू यादव ने बताया बुधवार दोपहर एक बाइक से मुकेश ओझा, गौतम, बलवंत पुत्र कामताप्रसाद निवासीगण मुडिया खेडा जो कोरोना की वैक्सीन लगवाकर घर वापस जा रहे थे और क्षेत्र के अटेर रोड पर स्थित ग्राम गडूपुरा पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे थे कि सामने से आ रहे तेज व लापरवाही से बाइक चालक ने चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े जिसमें एक मुकेश ओझा की घटना स्थल ही मौत हो गई वहीं दो अन्य युवक घायल हो गये जिनको उपचार के लिए ग्वालियर अस्पताल के लिए रैफर कर दिया है। पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।