पोरसा । भीमसेन सिंह तोमर। कहा जाता है कि जिस प्रकार अपने पुत्र को खेलते हुए देखकर जो आनंद माता को, और अपनी खिलखिलाती हुई फसल देखकर वहीं आनंद , किसान बंधु को मिलता है। लेकिन। कुदरत को यह शायद नागवार नहीं गुजरा। और किसानों की खेलती हुई खेती पर ओला वृष्टि का कहर ढा दिया। जानकारी के अनुसार पोरसा तहसील का गांव रजौधा, मान्धाता का पुरा पर शाम लगभग पांच से छः के बीच में खड़ी फसल पर ओला वृष्टि हुईं। । रजौधा निवासी, आदित्य सिंह सिकरवार ने बताया कि मेरे गांव में आज ओलावृष्टि हुई है जिससे खेतों में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा है। सरसों का फूल झड़ने से उसमें फली अच्छी तरह से नहीं आ पाएगी। शासन को और जनप्रतिनिधियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए और खराब फसल का मुआयना करने के बाद मुआवजा देने की घोषणा करनी चाहिए। क्यो कि हम सब मुरैना के किसान पहले से ही बाजरा न खरीदी की गई समस्या से जूझ रहे हैं।
Related Articles
युद्ध स्तर पर करें नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव की तैयारी
मुरैना मई 2022/नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी युद्ध स्तर पर करें। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने यह निर्देश निर्वाचन तैयारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा के दौरान दिए। समीक्षा में सभी जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारी शामिल हुए।उन्होंने कहा कि मतपत्रों की छपाई के लिए आवश्यकतानुसार टेंडर प्रक्रिया […]
बजरंग दल का आज निकाला गया भव्य शौर्य संचलन
आज दिनांक 5 मार्च 2022 को दोपहर 3:00 से बजरंग दल का भव्य शौर्य संचलन का आयोजन मुरैना शहर में किया गया, जिसका प्रारंभ भगवान श्री राम एवं भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया ! जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में माननीय श्री खगेंद्र जी भार्गव प्रांत संगठन मंत्री विश्व […]
“अटल एक्सप्रेस वे” की सीमा के अंतर्गत चंबल के बीहड़ की भूमि पर पीढ़ियों से काबिल किसानों के कब्जे दर्ज कर ,उन्हें भी अन्यंत्र कृषि के लिए चंबल वीहड भूमि के पट्टे दिए जाएं। किसान सभा
मुरैना भीमसेन सिंह तोमर। विशेष संवाददाता। – “अटल एक्सप्रेस वे” के नाम से चंबल के बीहड़ में वर्ष 2013 से हाईवे निर्माण की घोषणाएं लगातार की जा रही है। बर्ष 2018 के चुनाव से पूर्व भी इस हाईवे का शिलान्यास किया गया । अब इस प्रोजेक्ट को भारत माला प्रोजेक्ट फेज 1 में जोड़ दिया […]