गोहद – आज दिनांक 10/01/2022 को ग्राम हनुमानपुरा ग्राम पंचायत छिमका का कोबिड 19 टीकाकरण का आयोजन किया गया जिसमें
मॉडलीज व द चिल्ड्रन के सहयोग से
कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत हनुमान पूरा मे कैंप लगाया गया
हनुमानपुरा ग्राम पंचायत छिमका / गोहद ब्लॉक के सामुदायिक एवं समुदायक स्वास्थ्य केंद्रों पर चलाए जा रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत ग्राम हनुमानपुरा में मॉडलीज के सहयोग से सेव द चिल्ड्रन ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर कैंप लगायाl कैंप में डॉ नरेश सिंह बघेल (CHO),श्रीमती सुनीता बंसल (एएनएम),शशी तोमर आसा सुपरवाइजर आशा कल्पना तोमर नीतू भदौरिया आँगनबाड़ी कार्य करता , के द्वारा टीकाकरण किया गयाl
कैंप मैं जिन लोगों के किसी कारणवश पहला या दूसरा टीका नहीं लग पाए थे स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर उन लोगों को टीका लगाए गएl कैंप के दौरान सेव द चिल्ड्रन के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों को टीका लगवाने के जागरूक किया एवं गांव में लगाए गए कैंप के विषय में जानकारी दी एवं टीकाकरण के लिए प्रेरित कियाl कैंप के दौरान सेव द चिल्ड्रन के कार्यकर्ताओं के द्वारा लोगों के बैठने व्यवस्था ओर कैम्प में लोगो को मास्क भी वितरण किये गए एवं सोसल डिस्टेंस व सेनेटाइजर का उपयोग भी गया! कैंप में लगभग 107 लोगों का टीकाकरण किया गया कैंप में कोविड-19 के नियमों का पूरा ध्यान रखा गया
कैंप में उपस्थित सुमन सिंह परियोजना समन्वयक सेव द चिल्ड्रन, प्रदीप शर्मा , राम वर्मा , बालकिशन तिवारी ,देवेश श्रीवास्तव, उदित शर्मा ,सुरेंद्र भदौरिया , नरेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे !