अंबाह /थरा । भीमसेन सिंह। लोहे की बड़ी लाइन के पोल पर से कटिया डालने के चलते, तार में पोल में करंट फैलने से दो दिन में चार गौवंश की मौत हो गई। मामला थरा मजरे के चौकवारिन के पुरा का है। ग्रामीणों के अनुसार मुंशी नाम का एक व्यक्ति जो वहां झांड फूंक का काम करता है। उसने लाइट लगाने के लिए कटिया लगा रखी थी जो पोल के ऊपर से निकल गई थी जिसमें करंट लगने से दो दिन पहले भी एक बछड़ा और गाय की मौत हो गई थी और आज भी सुबह एक बछड़ा की ,सांड की मौत हो गई, गांव वालों ने वहां
जाकर,झांड फूंक करने वाले से मना किया तो वह अपनी नैतिक जिम्मेदारी न मानते हुए। ग्रामीणों से उग व्यवहार करने के लिए उतारू हो गया। और हरिजन होने की बात कहते हुए। हरिजन एक्ट की कार्यवाही करने के लिए बोलने लगा। । मामले संबंधित जे ई को भी अवगत कराया तो कहना था कि हमने कटिया को लाईन मैन से कहकर हटवा दी है और पोल में करंट इसी कारण आ रहा था। और संबंधित व्यक्ति के साथ बिजली कंपनी द्वारा प्रशासिनक कार्यवाही की जाएगी। विक्रांत।धुवे। ए ई थरा ।