थरा ग्राम पंचायत पर किया गया सुनवाई का कार्यक्रम।
थरा/अम्बाह। । आज थरा ग्राम पंचायत कार्यालय पर जन सुनवाई की गई जिसमें थरा ग्राम पंचायत में आने वाले लगभग नौ दस गांव और मजरे के लोगों ने अपनी अपनी संबंधित समस्या समाधान के लिए सचिव,सह सचिव, हल्के के पटवारी, को बताया। जिसमें संबंधित अधिकारी अपने अधिकार क्षेत्र की समस्या समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर श्याम सुन्दर सेंगर, सह सचिव, अविलाख सचिव, महावीर करौंदिया। पटवारी,बंटी परिहार कोटवार , अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। आज हमने जनसुनवाई की है शासन द्वारा मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। आज हमारे पास पांच विधवा पेंशन,आठ दस प्रकरण खाद्यान्न पची के लिए आए हैं। और हम इनको यथा शीघ्र समाधान करने का प्रयास करेंगे। अविलाख सचिव ग्राम पंचायत थरा। । गांव में। ओलावृष्टि से क्षति न के बराबर हुई है। लगभग दो से पांच प्रतिशत। और आगे जैसे शासन से आदेश मिलेगा तो निरीक्षण का कार्य किया जाएगा। दो एक लोगों की किसान सम्मान निधि से संबंधित शिकायत थी। जिसमें, उनका नाम पटल पर नहीं दिख रहा है इस कारण इनकी समस्या को वरिष्ठ अधिकारी के संज्ञान में लाएंगे। महावीर करौंदिया। पटवारी थरा हल्का।