कैलारस – आवासहीन, गरीब, पात्र, हितग्राहियों को आवास के पट्टे बिना प्रीमियम के दिए जाएं। यह मांग आम जनता की ओर से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री के नाम दिए गए ज्ञापन में की गई है। यह ज्ञापन मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद कैलारस को दिया गया है। पीढ़ियों से सरकारी जमीन पर आवास बना रहे रह रहे नागरिकों को पट्टाधृति अधिकारों का प्रदाय किया जाना अधिनियम (संशोधित) 2021 के अंतर्गत पट्टे दिए जाने की कार्रवाई प्रचलित है। इस दौरान अधिकारियों की ओर से प्रीमियम के लिए 20 से ₹30 हजार प्रति परिवार मांग की जा रही है। इसके विरोध में जनता ने माकपा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन में मांग की है। कि गत वर्षों में कभी भी पट्टे के लिए प्रीमियम जमा नहीं कराई गई है। पहली बार प्रीमियम मांगी जा रही है। जो गरीबों के पास जमा करने के लिए नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने प्रीमियम माफ करने की मांग की है। के अलावा झरना वाले हनुमान के पास वाली बस्ती में पीढ़ियों से काबिज परिवारों को नहीं उजाड़ा जाए। पुणे आवासीय पट्टे तथा आवास स्वीकृत किए जाएं। ज्ञापन देने वालों में माकपा नेतागण अशोक तिवारी, जिला सचिव महेश प्रजापति, गयाराम सिंह धाकड़, नगर सचिव राजेश गुप्ता, पूर्व पार्षद इब्राहिम शाह आदि मौजूद रहे।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी अतर सिंह रावत ने ज्ञापन लेते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। प्रेषक
राजेश गुप्ता
नगर सचिव
माकपा कैलारस