थरा/अम्बाह भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता , समाज सेवी श्री नागेन्द्र सिंह तोमर ,का कल शाम दुखद निधन हो गया। जिससे पूरे गांव में शोक की लहर है। गांव और क्षेत्र का केंद्र स्तर के हर कार्य में नागेंद्र नेता जी का अतुलनीय योगदान रहा है। फिर चांहे वह गांव की विधुत विभाग का फीडर
स्वेता तिवारी के मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे है बाले बयान पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री का एक्शन
इन्हीं के अथक प्रयासों से गांव में स्थापित किया गया था। दुखद खबर मिलते ही क्षेत्रीय भाजपा के नेता गण ने अंतिम यात्रा में शामिल होकर परिजनों को सांत्वना दी।