संजीव शर्मा जिला ब्यूरो RB न्यूज़ भिंड
भिंड में ग्वालियर डिस्टलरी के मालिक के भाई एवं दावत होटल के संचालक चतुरी सिंह यादव को एक बदमाश पिछले दो दिन से फोन पर धमकी दे रहा है। व्यापारी ने इस बात की जानकारी भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान से मुलाकात करके दी। पीड़ित ने शिकायती आवेदन एसपी को दिया। इस पर भिंड पुलिस एक्टिव हो गई है। पुलिस अज्ञात नंबर के आधार पर बदमाश की तलाश में जुटी हुई है। हालांकि इस मामले में अभी कोई अपराध दर्ज नहीं हुआ। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है।
28 जनवरी को व्यापारी चतुरी सिंह यादव शाम करीब सात बजे डिडी के पास स्थित ढाबा पर बैठे हुए थे। तभी एक अज्ञात फोन आया। जैसे ही व्यापारी ने फोन रिसीव किया। फोन पर बोलने वाले युवक ने सीधे गाली-गलौज शुरू कर दी और बोला कि मुझे पता है कि आपके नाती (पोता) ग्वालियर में रहते है। तुम कुछ भी कर लेना। छोड़ेंगे नहीं। गांव से लेकर ग्वालियर तक हर जगह हम पहुंच जाएंगे। यदि सलामती चाहते हो तो पचास लाख रुपए का इंतजाम कर लो। यह धमकी को पहले व्यापारी ने हल्के में लिया फिर परिवार के सदस्यों को बताया। इसके बाद देहात थाने में पहले शिकायती आवेदन दिया। इसके बाद रविवार को फिर बदमाश ने फोन किया और कहा कि तुमने पुलिस को सूचना दी। यह ठीक नहीं कर रहे हो। इसके बाद फरियादी यादव ने भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चाैहान से मुलाकात की। भिंड एसपी ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया और फोन नंबर के आधार पर बदमाश की तलाश शुरू कर दी। इस पूरे मामले में मोनू यादव का कहना है कि चाचा के पास दो दिन पहले अज्ञात फोन आया था जिसने पचास लाख की मांग की थी। पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की गई है।
जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा
भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि चतुरी सिंह यादव को अज्ञात युवक ने धमकी दी है। पुलिस ने आरोपी को ट्रेस कर लिया है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा