जयपुर पुलिस आयुक्तालय जयपुर उत्तर में नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान विशेष निगरानी के चलते पुलिस थाना विधाधर नगर एवं सुभाष चौक की बड़ी कार्यवाही, आदतन चैन स्नैचर गैंग के दो चैन स्नैचरों सहित चोरी, लूट, नकबजनी के कुल पॉच मुलजिम गिरफतार कर करीब 50 से अधिक वारदातों का खुलासा
• पुलिस थाना विधाधर नगर द्वारा विनोद बांवरिया व विक्रम बांवरिया गैंग के 20 से अधिक वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर चैन स्नैचर गिरफतार, गिरफतारशुदा मुलजिमान से लूट की 5 सोने की चैन, 4. महंगे मोबाइल एवं चोरी के 4 दुपहिया वाहनएवं नगद 26000 रूपये किये जब्त
> पुलिस थाना सुभाष चौक द्वारा चोरी, नकबजनी, मोबाइल छीनने दो दर्जन वारदातों का खुलासा, वाहन चोरी, मोबाइल छीनने, एटीएम तोडने व सुने मकानों में चोरी नकबजनी गैंग का खुलासा कर तीन आरोपी गिरफ्तार, एक मोटरसाईकिल व 14 महंगे मोबाइल बरामद
पुलिस थाना विद्याधर नगर जयपुर उत्तर पर गिरफतार मुलजिमान है विनोद बावरिया व विक्रम बावरिया चैन स्नैचर गैंग के सक्रिय बदमाश मुलजिम सुमेर बांवरिया व मुरारी लोडेड गुलेल सहित गिरफतार
उक्त मुलजिमान एक ही दिन में करते है लूट / चोरी की 4-5 वारदाते
मुलजिमान नशा कर देते है वारदात को अंजाम ॐ वारदात के बाद किसी द्वारा पीछा करने पर करते हैं गुलेल से हमला मुलजिमान के कब्जे से लूट की 5 सोने की चैन 4 महंगे मोबाइल एवं चोरी के 3 दुपहिया वाहन एवं नगद 260000 किये बरामद गुलजिमान द्वारा गत दो माह में लूट / चोरी की करीब 20 से अधिक वारदातो को दिया गया है अजाग
पुलिस थाना सुभाष चौक जयपुर उत्तर पर गिरफतार मुलजिमान राहगीरों से छीना झपटी कर लूट की वारदात को देते हैं अंजाम उक्त मुलजिमान वाहन चोरी कर चोरी के वाहनों की नम्बर प्लेट बदलकर करते हैं वारदात ॐ राह चलते पुरुष व महिलाओं से झपट्टा मारकर छीनते हैं मोबाइल पर्स आदि
मुलजिमान के कब्जे से एक मोटरसाईकिल व 14 महंगे मोबाइल बरामद
मुलर्जिमान से पूछताछ में दो दर्जन से अधिक वारदातों का हुआ खुलासा
श्री परिस देशमुख (IPS) पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर ने बताया कि जयपुर शहर उत्तर क्षेत्र में व आसपास नशे की लत के कारण बदमाश प्रवृत्ति के लोगों द्वारा नशा करने हेतु रूपयों की जरूरत होने पर उनके द्वारा लगातार आपराधिक कृत्य किये जा रहे है जिस कारण चैन व पर्स स्नैचिंग सहित वाहन चोरियों, नकबजनी व लूट की वारदातों में बढोतरी हुई है। उक्त वारदातों की रोकथाम व वाहन चोरी करने वाले मुलजिमान की गिरफतारी हेतु जिला जयपुर उत्तर में थानेवार कई टीमें गठित की गई। जयपुर उत्तर द्वितिय क्षेत्र में अति० पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर (द्वितिय) श्री धर्मेन्द्र सागर के निर्देशन एवं सहायक पुलिस आयुक्त शास्त्रीनगर श्री महेन्द्र गुप्ता के सुपरविजन में श्री वीरेन्द्र कुरील पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना विद्याधर नगर के नेतृत्व में पुलिस थाना विधाघर नगर पर एवं जयपुर उत्तर प्रथम क्षेत्र में अति० पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर (प्रथम) श्रीमती सुमन चौधरी के निर्देशन एवं सहायक पुलिस आयुक्त माणकचौक श्री महावीर प्रसाद मीणा के सुपरविजन में श्री जयप्रकाश पुनियां पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना सुभाष चौक के नेतृत्व में पुलिस थाना सुभाष चौक पर पृथक पृथक टीमें गठित की गई थी। गठित टीमों द्वारा वाहन चोरी, नकबजनी एवं लूट की वारदातों को चिन्हित कर घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फूटेज प्राप्त कर वारदात करने वाले मुलजिमान की पहचान की गई। जिसके बाद तकनीकी आधार पर मुलजिमान की तलाश की गई।
पुलिस थाना विद्याधर नगर पर श्री हरिराम उ0नि0 श्री कर्णसिंह स.उ.नि.. श्री कैलाश चन्द हैड कानि 555, श्री गिरधारी लाल कानि 6870, श्री मामराज कानि 3603 श्री सुनिल कुमार कानि0 6970, श्री श्यामलाल कानि 8344, श्री अशोक कुमार कानि 8794, श्री दीपक कुमार कानि 7862 की टीम गठित की गई थी। गठित टीम के सदस्य श्री गिरधारी लाल कानि0 6870 व श्री मामराज कानि0 3603 द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान के चलते विशेष निगरानी एवं धरपकड के दौरान दिनांक 07.02.2022 को सांयकालीन निगरानी के दौरान फूटेज के आधार पर दो संदिग्ध लडको को पकड़ा जिनकी तलाशी व पूछताछ से व फूटेज मिलान से खुलासा कर मुलजिमान 1. सुमेर उर्फ पिन्टू बावरिया उर्फ बिन्टू शिकारी पुत्र श्री छोटूराम बावरिया जाति बावरिया उम्र 33 निवासी 51 विजय नगर विस्तार बैनाड रोड झोटवाडा जयपुर हाल किरायेदार सरकारी स्कूल के पीछे
मालियों का मकान खोराबिसल थाना करधनी जयपुर, 2. मुरारी लाल पुत्र श्री धर्मसिंह जाति जाटव उम्र 24 साल निवासी ग्राम रिठोरा तहसील गोवर्धन थाना बरसाना जिला मथुरा उत्तरप्रदेश हाल किरायेदार सरकारी स्कूल के पास खोराबिसल थाना करधनी जयपुर को बापर्दा गिरफतार कर मुलजिमान के कब्जे से लूट की 5 सोने की चैन, 4 महंगे मोबाइल एवं चोरी के 4 दुपहिया वाहन किये जब्त एवं नगद 26000 रूपये किये बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
विशेष भूमिका उक्त मुलजिमान की गिरफतारी एंव गैंग का खुलासा करने में थाना विधाघर नगर से श्री गिरधारी लाल कानि0 6870 व श्री मामराज कानि0 3603 की विशेष भूमिका रही है। साईबर सैल जयपुर उत्तर में पदस्थापित श्री मनोज कानि0 7197 व श्री नन्छूराम कानि० 9260 की तकनीकी सहायता प्रदान करने सराहनीय भूमिका रही है।
इसी प्रकार थाना सुभाष चौक पर गठित टीम श्री रामेश्वर लाल स.उप नि, श्री नफे सिंह कानि, 6038, श्री दिपेन्द्र सिंह कानि, 8693 द्वारा नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान मुलजिमान विशाल हरिजन उर्फ नकच्या पुत्र श्री विनोद हरिजन उम्र 24 साल जाति हरिजन निवासी म.न. 71 राजामल का तालाब कच्चा बंधा हरिजन बस्ती थाना सुभाष चौक जयपुर 2. सन्जू दास पुत्र श्री सागर दास जाति कायस्त बंगाली उम्र 23 वर्ष निवासी गांव बाबला डेगा, अगरदीप पुलिस थाना काटुवा जिला वृद्धमान (WB.) हाल म.न. 111 राजामल जी का तालाब, हरिजन बस्ती, सुभाष चौक जयपुर 3. मौहम्मद हुसैन पुत्र श्री कमरुद्दीन जाति मुसलमान उम्र 37 साल निवासी म.नं. 3211 मोती कटला बाजार थाना सुभाषचौक जयपुर को गिरफतार कर मुलजिमान के कब्जे से एक मोटरसाईकिल व 14 महंगे मोबाइल बरामद बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
विशेष भूमिका :- उक्त मुलजिमान की गिरफतारी एंव गैंग का खुलासा करने में पुलिस थाना सुभाष चौक पर से श्री नफेसिंह कानि, 6038, श्री दिपेन्द्र सिंह कानि. 8693 की विशेष भूमिका रही है।