
भिण्ड चलो भौनपुरा , चलो भौनपुरा चलो भौनपुरा आदरणीय धर्म प्रेमी बहनों भाइयो क्षेत्र के ऊर्जावान साथियो आपको सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि दिनांक 13 फरवरी 2022 को समय प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक भौनपुरा ( सिहोनिया के पास आसन नदी के किनारे ) में भव्य चिल्लासन देवी स्थापना एवं श्रीकृष्ण भगवान , महऋषि वेदव्यास , खाटू श्याम , सिलार बाबा के मंदिर का भूमि पूजन का आयोजन किया जायेगा , इस अवसर पर बड़ी बड़ी संत विभूतियाँ पधारेगी , जिनके दर्शन का सौभाग्य सभी को मिलेगा । इस अवसर पर 11 वी शताव्दी की खुदाई के दौरान श्री बालाजी की अद्भुत प्रतिमा के भव्य दर्शन कराये जायेंगे , हमने जब दक्षिण भारत के प्रखण्ड विद्वानों से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि यह मूर्ति दुर्लभ मूर्ति है इस स्थान को उन्होंने तीर्थ स्थान का दर्जा दिया , यदि कोई मनुष्य ऐसे पावन समय मे उपस्थित रहता है तो यह दर्शन उसके जन्म जन्मांतर के पापों का क्षरण कर देता है शास्त्रो के अनुसार भूमि पूजन का विधान दर्शन बडे पुण्य भाग्यो से देखने को मिलता है जिसप्रकार भगवान श्री राम ने समुद्रतट पर शिवजी की स्थापना की थी जिसमे समस्त देवता पधारे थे आप सभी से निवेदन है कि आप अपने परिवार सहित इस भव्य आयोजन का हिस्सा बने और अधिक से अधिक धर्म प्रेमियो तक यह संदेश पहुंचाए