परीक्षाओं की गोपनीय सामग्री, प्रश्नपत्र निकालने के लिये राजस्व निरीक्षक कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त
मुरैना 10 फरवरी 2022/ माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल के आदेशानुसार वर्ष 2022 की हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी की परीक्षायें 17 फरवरी से प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे संचालित की जायेगी। परीक्षा संपन्न कराये जाने के लिये जिले के समस्त परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष थाना प्रभारी एवं कलेक्टर प्रतिनिधि की उपस्थिति में आवश्यक कार्यवाही कर परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार उसी दिन उसी विषय के प्रश्न पत्र प्रातः 9.15 बजे निकालने की कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन ने गोपनीय सामग्री, प्रश्नपत्र निकालने के लिये राजस्व निरीक्षकों की ड्यूटी संबंधित थानों पर अपने सामने प्रश्नपत्र निकलवाने के लिये कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में लगाई है।
आदेश में कहा गया है कि थाना सिटी कोतवाली मुरैना के लिये राजस्व निरीक्षक श्री सरस्वती शरण शर्मा, थाना स्टेशन रोड़ के लिये श्री अनुपम श्रीवास्तव, सिविल लाइन के लिये श्री सुरेश यादव, मिरघान चौकी के लिये श्री राकेश जैन, थाना दिमनी के लिये श्री लालबहादुर शर्मा, थाना सिहोनियां के लिये श्री रामनारायण सिंह, थाना अम्बाह के लिये श्री दशर्नलाल, थाना पोरसा के लिये श्री जण्डेल सिंह तोमर, थाना नूरावाद के लिये श्री सतीश शर्मा, थाना बानमौर के लिये श्री सतीश उपाध्याय, थाना जौरा के लिये श्री राकेश कुलश्रेष्ठ, थाना पहाड़गढ़ के लिये श्री लोकमन शाक्य, थाना सुमावली के लिये श्री अजय शंकर शर्मा, थाना कैलारस के लिये श्री रविशंकर शर्मा, थाना रामपुरकलां के लिये श्री कैलाश नारायण रायकवार और थाना सबलगढ़ के लिये श्री विश्राम सोलंकी को कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में ड्यूटी लगाई है।
रिजर्व दल में राजस्व निरीक्षक श्री दीनानाथ किरार, श्री हरिशचन्द्र माहौर, श्री रामनिवास त्यागी, श्री राजकुमार शर्मा और राजस्व निरीक्षक श्री देवेन्द्र सिंह नरवरिया को नियुक्त किया है। यह सभी कलेक्टर प्रतिनिधि थाने से प्रश्नपत्र निकालने के उपरांत संलग्न प्रोफार्मा में प्रतिदिन प्रातः 9.30 बजे ई-मेल पर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। सभी रिजर्व कर्मचारी मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के मोबाइल नंबर 9958850525 और जिला शिक्षाधिकारी के मोबाइल नंबर 9425118123 के सतत संपर्क में बने रहेंगे। ताकि आवश्यकता होने पर उपयोग में लाया जा सके।