
अम्बाह /थरा। विधुत वितरण उप केंद्र थरा और अंबाह की संयुक्त कार्य वाही में आज जालौनी, खजूरी में बकाया राशि, वाले किसानों की कनेक्शन काटने की कार्यवाही की गई। जिसमें आशाराम पुत्र रामहेत, 80665,प्रेम सिंह 257243,शिव चरण सिंह 188424,जौधासिंह पुत्र तुतु सिंह 200000 कनेक्शन को काटते हुए वसूली करने की कार्यवाही
की गई और संबंधित को बिल भुगतान के बाद पुनः लाइन को सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा। इस मौके पर थरा फीडर के अवर अभियंता विक्रांत घुवे, लाइन मैन छोटे सिंह तोमर, मीटर रीडर, वीरेश सिंह तोमर, बिल वितरक
सत्यवीर सिंह परिहार, और अंबाह टीम की विशेष रक्षा दल शामिल रहे।