

गोहद के महाभारत कालीन भोनपुरा गांव में जो कि आसन नदी के किनारे स्थित है वंहा सिहोनिया के राजा सोनपाल द्वारा निर्मित गोंनामठ खंडहर पर विशाल चिल्लासन देवी का मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, नेमीसार के बाद दूसरा महर्षि वेदव्यास का मंदिर, क्रांतिकारी शहीद सिलार बाबा की मूर्ति स्थापना तवरघार का सबसे बड़ा सामुदायिक भवन और विशाल खेल का मैदान के लिए आज भूमि पूजन किया गया यही 1 मार्च से भव्य राम कथा का आयोजन भी किया जाना है


मूर्ति स्थापना जो कि 11 वीं शताब्दी की है जो खुदाई के दौरान पाए गए अवशेषों से पुष्टि करवा कर बनवाई गई है जिसको पुरातत्व विभाग की टीम द्वारा जांच परख लिया गया है
यह कार्यक्रम अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के द्वारा किया जा रहा है वही अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि यह आयोजन बाबन बीसा चौरासी के द्वारा ही संपन्न होगा इसलिए सभी सम्मानित गणमान्य नागरिकों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में बढ़-चढ़कर भाग ले और आयोजन को सफल बनाए
पत्रकार लक्ष्मण सिंह तोमर – 9926261372