अंबाह । भीमसेन सिंह तोमर। अम्बाह तहसील मुख्यालय से चार किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत थरा में आज नावली चौराहे पर कन्या भोज का आयोजन किया गया। हम आपको बता दें कि गांव में नावली चौराहे पर ग्रामीणों के सहयोग से एक भव्यता पूर्ण मंदिर का निर्माण किया गया है जिसमें कुछ दिवस पूर्व वहां मुर्तियां स्थापित कर अनुष्ठान किया गया जिसके बाद आज पूरे गांव की कन्याओं को भोजन कराया गया। पंडित प्रदीप शास्त्री जी के अनुसार अनुष्ठान की पूर्ण आहुति के और मुर्ति स्थापना के बाद , कन्याओं को भोजन कराने पुण्य लाभ प्राप्त
होती है। अतः गांव की मंगलकामना के लिए, यह आयोजन यथोचित है। और धर्म संवत् कार्य भी है। इस मौके पर । अनुष्ठान कर्ता श्री सुनील शर्मा जी आचार्य, प्रदीप शास्त्री जी, रिंकू राजौरिया, मनोज कुमार राजौरिया, हरिओम थापक, मनवीर सिंह,फौजी, आंनद राजौरिया, अन्य ग्रामीणों का अथक प्रयास कर आयोजन को सफल किया गया।