
अम्बाह/मुरैना। नेहरू युवा केन्द्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में होने वाली राज्य स्तरीय युवा संसद के लिए मुरैना जिले से अम्बाह स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बाह की छात्रा साक्षी चौहान एवं शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरैना की छात्रा शैली तोमर का चयन जिला एवं रीजनल स्तर पर आयोजित आनलाइन प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया है। साक्षी ने इन प्रतियोगिताओं में प्रथम और शैली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। 26 फरवरी को भोपाल में आयोजित राज्यस्तरीय आनलाइन प्रतियोगिता में वे मुरैना जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए आत्मनिर्भर भारत और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना पर अपने विचार रखेंगी ।
छात्रा द्वय के चयन पर मुरैना पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ.सी.एल.गुप्ता, अम्बाह कालेज प्राचार्य डॉ.शिवराज सिंह तोमर, रासेयो जिला संगठक डॉ.शशिवल्लभ शर्मा, रासेयो अधिकारी डॉ.दिलीप कटारे, डॉ.रक्षा कम्ठान,नेहा श्रीवास्तव ,विजय शर्मा, नेहरू युवा केन्द्र के एनवाईवी एवं युवा मण्डलों के अनेक पदाधिकारियों ने हार्दिक बधाई दी हैं।