अंबाह/मुरैना. अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित श्री राम कथा का आयोजन,चिल्लाय माता,श्री कृष्ण, खाटूश्यामजी,वेद व्यास जी महाराज,सिलार बाबा जी, की वैदिक रीति रिवाज के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी और इसी उपलक्ष्य में श्री राम कथा का साप्ताहिक भव्य आयोजन किया जाएगा। यह बात अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों के द्वारा कही गई। हम आपको बता दें कि आसन नहीं के किनारे, सिहौनिया के पास, भौनपुरा तहसील गोहद में जन मानस कल्याण, और लोक कल्याण हेतु यह धर्माथ कार्य किया जा रहा है। जिसमें समस्त क्षेत्रीय लोगों का सहयोग अपेक्षित है। इसमें कथा प्रवक्ता विश्व विख्यात श्री पं किशोर नंद जी रामायणी बीकानेर, एवं परीक्षित श्री वदन सिंह तोमर (दद्दू) है। आयोजक बाबन बीसा, चौरासी, एवं चिल्लाय माता न्यास भौनपुरा एवं समस्त क्षेत्रीय वासी।