
अम्बाह/थरा। भारतीय स्टेट बैंक शाखा थरा के प्रबंधक और समाजसेवी, श्री उमेश कुमार उपाध्याय ने आज अपना अवतरण दिवस लोगों, ग्राहकों को मिठाई बांट कर मनाया। हम आपको बता दें कि नवीन भवन में बैंक स्थापित इनके ही अथक प्रयासों से हो सकी है। इस मौके पर ग्राहक, अन्य

समाजसेवी उपस्थित रहे। जिनमें , बैंक रक्षक, क्षत्रपाल सिंह तोमर, दीपक, राममोहन राजौरिया, कुलदीप सिंह तोमर, बोबी मिश्रा, पत्रकार वीरेंद्र सिंह परिहार, पत्रकार विजय सिंह तोमर, अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।