
अंबाह ग्रामीणों ने डकैतों की अफवाहों के बीच, सेना में पदस्थ लांस नायक, के पद पर कार्यरत को पकड़ा है
थाना प्रभारी श्री रविन्द्र कुमार थाना अंबाह के अनुसार जो कथित व्यक्ति ग्रामीणों ने बदमाश समझ कर पकड़ा हुआ है। जिसका नाम गोपाल कुमार तिवारी बताया गया है। और वह दो तीन वर्ष से मानसिक रूप से पीड़ित हैं। हमने उस पर मिले दस्तावेजों के आधार पर संबंधित जानकारी प्राप्त की। और इस समय ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ अफवाह फेली हुई इसी के चलते आज गांव हिंगावली ,थरा जुझकी के लोगों ने सुबह एक अनजान कथित रूप से खेतों में घुमते हुए व्यक्ति को लोगों ने बदमाश समझ कर मारपीट की, और पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस थाने में आकर जानकारी एकत्रित की तो वह सेना में लांस नायक पद पर कार्यरत एक मानसिक रूप से पीड़ित सैनिक निकला है। हम आपको लोगों में इस समय अफवाहों ने दहशत बना रखा है। इससे उन्हें हर आदमी में शक का नजरिया है। रविन्द्र कुमार टी आई अंबाह थाना।