
गोहद के भोनपुरा गांव में धार्मिक आयोजन में तोमरों की कुलदेवी माता चिल्लासन, महर्षि वेदव्यास, शिव परिवार और भगवान कृष्ण की प्रमिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा कल होगी , साथ में ही खेल मैदान का भी होगा लोकार्पण
और महाभारत कालीन भोनपुरा गांव में तोमर वंश की कुल देवी माता चिल्लासन की द्वितीय मूर्ति, महर्षि वेदव्यास जी, नटराज, श्री कृष्ण भगवान, खाटू श्याम बाबा और शिव परिवार की प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी। इसके साथ ही क्रांतिकारी सिलार बाबा की मूर्ति भी लगाई जाएगी। बच्चों के लिए खेल मैदान और सामुदायिक भवन का शुभारंभ शुक्रवार को किया जाएगा। कार्यक्रम में पंडित किशोर चंद्र रामायणी के द्वारा वैदिक रीति से मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कराई जाएगी माता चिल्लासन देवी न्यास भोनपुरा के आयोजकों द्वारा बताया कि सभी देवी देवताओं की स्थापना पूर्ण विधि विधान के साथ की जाएगी। स्थापना के बाद आरती व सभी भक्तगण और क्षेत्रवासियों के लिए दर्शन की अनुमति होगी। कार्यक्रम आसन नदी के पास सोनिया से 2 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम भोंनपुरा तहसील गोहद में होगा। जानकारी देने के दौरान श्रीराम कथा पारीक्षत बदन सिंह तोमर दद्दू, कमला देवी, सुरेंद्र सिंह तोमर, रमेश सिंह तोमर, वीर सिंह तोमर, रामकुमार सिकरवार, अशोक सिंह तोमर, छोटू पटेल तोमर, नरोत्तम तोमर, करन सिंह तोमर, नरेश कौरव, गुड्डू सिंह तोमर खनेता, बहादुर कौरव, उधम सिंह, राम अवतार सिंह, जय सिंह, मलखान सिंह आदि ग्रामवासी और क्षेत्र के लोग मौजूद थे।