संजीव शर्मा जिला ब्यूरो RB न्यूज़ भिण्ड
भिण्ड।शहर से 6 किलोमीटर दूर अटेर क्षेत्र के ग्राम लावन में श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।आयोजनकर्ता श्री राजाराम सुरवारिया ने बताया कि यह आयोजन समस्त ग्राम बाशियो के सहयोग से किया जा रहा है।जिसकी कलश यात्रा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ प्राचीन मंदिरों से होकर गाजे बाजे के साथ समूचे गाँव से होकर निकाली गई जिसका जगह जगह धर्मप्रेमियों द्वरा जोरदार स्वागत किया गया।सिर पर कलश रखकर महिलाये व बच्चों ने पूरे गांव की यात्रा की। कलश रखे माता बहिने कथा स्थल बड़ी जग्गा मंदिर पहुँची और कथा बाचक आचार्य पण्डित श्री रामनिवास व्यास जी शास्त्री के द्वारा श्रीमद भागवत कथा का श्री गणेश किया गया।यहाँ बता दे कि श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में आज कलश यात्रा के साथ कथा का शुभारंभ किया गया जो दिनांक 4 मार्च 2022 से 10 मार्च तक चलेगी।कथा स्थल ग्राम लावन बड़ी जग्गा में आयोजित किया जा रहा है।जिसमे पारीक्षत श्रीमती महादेवी पत्नी राजाराम सुरवारिया हैं।कलश यात्रा के दौरान रामचंद्र शर्मा, शिवकुमार, जयकिशोर,जयनारायण, जनवेद,राजेश, ऋषिकेश, योगेंद्र, नागेंद्र, मृदुल, प्रियांशू,धनञ्जय(धनू) आर्यान्श,व शम्भवी अवनी आदि सभी ग्रामवासियों ने भाग लिया।