भिंड जिले में लव जिहाद का मामला:चार बच्चों के पिता वली मोहम्मद खान ने निशांत बनकर दलित नाबालिग का किया शोषण, पोल खुलने पर धर्म बदलने का डाला दबाव, मामला दर्ज
भिंड
- खुद को हिंदू और अविवाहित बताकर नाबालिग से बनाए शारीरिक संबंध
किशोरी ने साथ भागने और बात करने से मना किया तो आरोपी ने की गाली गलौज
गोहद के एंडोरी पुलिस ने नाबालिग किशोरी की फरियाद पर आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म, पाक्सो, एससी-एसटी एक्ट एवं धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया हैl चार बच्चों के पिता और आरोपी ने खुद को हिंदू बताकर एक दलित नाबालिग से संबंध बनाए। जब आरोपी की पोल खुली कि वह हिंदू नहीं मुस्लिम है और वह शादीशुदा है, उसके चार बच्चे हैं तो आरोपी ने किशोरी पर धर्म बदलने और घर से साथ भागने का दबाव बनाया। इस पर युवती ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
थाना प्रभारी नागेश शर्मा के अनुसार एंडोरी थाना क्षेत्र के मनोहर का पुरा गांव की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थीl शिकायत में पीड़िता ने बताया कि मेरी मेरी शादी नहीं हुई है। मैं बल्लू उर्फ निशांत से 10/11 माह पूर्व मिली थी। बल्लू उर्फ निशांत ने बताया कि उसकी अभी शादी नहीं हुई है, वह हिंदू है। पहले हम दोनों में बातचीत होती रही, फिर हम साथ में घूमने फिरने लगे। इसी दौरान दोनों के शारीरिक संबंध बनेl बाद में पता चला कि बल्लू की शादी हो चुकी है। उसके चार बच्चे हैं। वह मुसलमान है और उसका नाम वली मोहम्मद खान है। वह कस्बा मो जिला भिंड का रहने वाला हैl
पीड़िता के पूछने पर वली मोहम्मद ने साथ भाग चलने के लिए और धर्म परिवर्तन कर शादी करने की बात कही। इस पर पीड़िता ने बली मोहम्मद से बातचीत करना बंद कर दीl शनिवार को रात करीब नौ बजे आरोपी ने पीड़िता के घर जाकर जाति सूचक गालियां दी। पीड़िता को साथ चलने के लिए कहा जिस पर पीड़िता ने विरोध किया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पीड़िता के लिखित आवेदन पर रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।