मुरैना। भीमसेन सिंह तोमर। ।आज नेहरू युवा केंद्र मुरैना, खेल एवं युवा कल्याण विभाग भारत सरकार, के द्वारा। युवा महोत्सव के तहत, आजादी के अमृत महोत्सव, के दौरान। मध्य प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण मंत्री और मुरैना जिले के प्रभारी श्री भारत सिंह कुशवाह ने कही। इस मौके पर मुरैना जिले के सभी वालिंटियर, और युवा मंडल के युवाओं ने भागीदारी की, और उन्हें, खेल सामग्री भी उपलब्ध कराई गई। इस मौके पर। कार्यक्रम की अध्यक्षता अल्प संख्यक एवं पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष और सिंधिया समर्थक, रघुराज कंसाना ने और मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री भारत सिंह कुशवाह मंत्री मध्यप्रदेश शासन प्रभारी मंत्री मुरैना ने सहभागिता सुनिश्चित कर, युवाओं को संबोधित करते हुए कही।इस मौके पर , जिला कलेक्टर श्री बक्की कार्तिकेयन जी , पुलिस अधीक्षक श्री आषुतोष बागरी जी, जिला पंचायत सीईओ,श्री रोशन सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष योगेश पाल गुप्ता, मुरैना नगर निगम आयुक्त श्री जैन साहब, उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र मुरैना श्री राकेश सिंह तोमर, कार्यालय अधीक्षक श्री रामनिवास शर्मा , अन्य स्टाफ नेहरू युवा केंद्र मुरैना, महिला मंडल अन्य, समाजसेवी और भाजपा नेता उपस्थित रहे। इस मौके पर युवकों को रोजगार के अवसरों पर विशेष मोटिवेशन के रूप में जिलाधीश, और पुलिस अधीक्षक श्री आषुतोष बागरी ने युवाओं को संबोधित किया। अंत में प्रभारी मंत्री ने उत्कृष्ट खेल किट अपने हाथों से वितरित की, जिसको पोरसा मंडल अध्यक्ष अमन भदौरिया, सचिव, प्रयांसी भदौरिया,दिव्यांसी भदौरिया को सौंप कर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दीं।
Related Articles
UPSC : गांव के गौरव – गांव में हषोल्लास, दादाजी (सेवानिवृत्त शिक्षक) को बधाई देने के लिए लोगों का शाम से ही लगा है आना जाना
अम्बाह- भीमसेन सिंह तोमर थरा। पूरे देश में चंबल अंचल और गांव का नाम रोशन कर , सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले। संदीप राजौरिया ने अखिल भारतीय स्तर पर 290वीं रैंक हासिल कर गांव के साथ साथ अपने पूरे परिवार का नाम भी रोशन किया है। जिससे पूरा गांव आज गौरवांवित महसूस […]
“खाद की किल्लत” किसानों ने तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन
तहसीलदार के गेट पर जमा होकर परमिटों की मांग कर रहे हैं किसान। सहकारी समितियों की अपनी मन मानी। थरा अम्बाह सहकारी समिति भी किसानों , सहकारी खाद गोदाम , कार्यालय पर परमिट न देकर, अपने घर से चला रहे हैं प्राथमिक सहकारी साख समिति किसानोंको करना पड़ रहा है संघर्ष। । कैलारस /अम्बाह, […]
नेहरू युवा केंद्र मुरैना एवं पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के सहयोग से योग शिविर सम्पन्न
मुरैना नेहरू युवा केंद्र मुरैना एवं पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के सहयोग से चंबल कॉलोनी मुरैना के गार्डन में योगाभ्यास का शुभारंभ पूर्व मंत्री एवं आईजी से रिटायर माननीय श्रीमान रुस्तम सिंह जी मुरैना के कर कमलों से दिनांक 215 2022 को दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में सभी को संबोधित करते हुए मुख्य […]