अंबाह/थरा । मध्य प्रदेश विधिक विकास प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला न्यायालय मुरैना परिसर एवं तहसील सिविल न्यायालय,अम्बाह, जौरा, सबलगढ़ में दिनांक 12मार्च 2022को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें राजीनामा योग्य प्रकरणों, जिसमें विधुत,जल बिल भुगतान, वैवाहिक,भरण पोषण आदि, एवं प्रगलिटिशन मामले जिनमें एन आई एक्ट धारा 138, बैंक रिकवरी आदि । मामले को निपटाने की आवश्यक और न्यायालीन कार्यवाही के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण और राजीनामा किया जा। सकता है। इसी क्रम भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा थरा के शाखा प्रबंधक श्री उमेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि जिन ग्राहकों को ऋण बकाया चला आ रहा है और वह डिफाल्टर घोषित है। वह इस कार्यक्रम के माध्यम से सुलह का रास्ता निकाल सकते हैं।
Related Articles
अन्त्योदय एवं प्राथमिकता परिवारों हेतु प्रति सदस्य के मान से चावल का अतिरिक्त आवंटन माह अप्रैल, मई एवं जून 2020 हेतु प्राप्त हुआ है।
मुरैना – श्रीमती प्रियंका दास आईएएस कलेक्टर मुरैना ने अपने पत्र के माध्यम से बताया कि मुरैना जिले के अन्त्योदय एवं प्राथमिकता परिवारों हेतु प्रति सदस्य के मान से चावल का अतिरिक्त आवंटन माह अप्रैल, मई एवं जून 2020 हेतु प्राप्त हुआ है। जिसमें से माह अप्रैल एवं मई का चावल एक साथ निःशुल्क 5 […]
धनेटा रोड पर घर में घुसकर महिला से लूटपाट करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने किया गया गिरफ्तार
धनेटा रोड पर घर में घुसकर महिला से लूटपाट करने वाले लोगों में से तीन लोगों को किया गया गिरफ्तार, चोरी किया सामान भी बरामद।। एसडीओ पी अशोक सिंह जादौन साहब ने टीम गठित कर किया था नेतृत्व। मिली सफलता। पोरसा। भीमसेन सिंह तोमर। मुरैना पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार,तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक […]
लखीमपुर खीरी कांड के विरोध में काँग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन
आंदोलनकारी किसानों की आवाज दबाने के लिए उनकी हत्या कर दी- रविन्द्र तोमर अम्बाह। भीमसेन सिंह तोमर। लखीमपुर खीरी कांड के आंदोलनकारी किसानों की आवाज दबाने के लिए उनकी हत्या कर दी विरोध में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन करके पीएम मोदी का विरोध जताया। प्रियंका गांधी के हिरासत में लेने के बाद कांग्रेसियों ने […]