संजीव शर्मा जिला ब्यूरो RB न्यूज़ भिंड
भिण्ड।शहर से 6 किलोमीटर दूर अटेर क्षेत्र के ग्राम लावन में श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन चल रहा है।जिसमें 7 मार्च की कथा का प्रसंग भक्त प्रह्लाद की व्याख्या की गई। कथा बाचक आचार्य पण्डित श्री रामनिवास व्यास जी शास्त्री के द्वारा भक्ति की सारी अवस्थाओं के बारे में बताया गया।कि भक्त प्रहलाद ने किस तरह राक्षस कुल में जन्म लेने के बाद भी भगवान की भक्ति को ही महत्व दिया।यहाँ बता दे कि श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में संगीतमय आनंद लेने पहुंचे लोगों में पुरुष के अलावा महिलाओं ने भाग लिया।ज्ञात हो कि श्रीमद्भागवत कथा दिनांक 4 मार्च 2022 से 10 मार्च तक चलेगी।कथा स्थल ग्राम लावन बड़ी जग्गा में आयोजित किया जा रहा है।जिसमे पारीक्षत श्रीमती महादेवी पत्नी राजाराम सुरवारिया हैं।