कैलारस / मुरैना। जिला ब्यूरो प्रमुख भीमसेन सिंह तोमर
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य मुख्यालय में पुलिस द्वारा अनाधिकृत रूप से सुबह 6:00 बजे प्रवेश कर वरिष्ठ सीटू नेता, माकपा राज्य समिति सदस्य ए टी पद्मनाभन को गिरफ्तार कर लिया तथा राज्य सचिव मंडल सदस्य सीटू के प्रदेश अध्यक्ष रामविलास गोस्वामी के मोबाइल से जरूरी दस्तावेज, फोटो, वीडियोस डिलीट कर दिए। पुलिस की इस घटना की सर्वत्र निंदा की जा रही है। माकपा ने इसे शिवराज सरकार की तानाशाही बताया है। जब विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है, तब जनता के हर तबके विधानसभा के समक्ष अपनी आवाज रखना चाहते हैं। ऐसे में इस तरह से बिना सर्च वारंट के राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के कार्यालय में घुसकर वरिष्ठ नेता पद्मनाभन की गिरफ्तारी गैरलोकतांत्रिक होकर संविधान का खुला उल्लंघन है। इसके विरोध में कैलारस में माकपा की इकाई द्वारा तहसील पर नारेबाजी करते हुए राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में सरकार व पुलिस की तानाशाही पूर्ण कार्यवाही की कड़ी भर्त्सना की गई और राज्य समिति सदस्य पद्मनाभन की रिहाई की मांग की गई। इस मौके पर माकपा राज्य सचिव मंडल सदस्य अशोक तिवारी, जिला सचिव महेश प्रजापति, वरिष्ठ नेता गयाराम सिंह धाकड़, एडवोकेट के एन शर्मा, सियाराम सिंह, भोंरू लाल, जसवंत यादव, शिवनारायण यादव, कन्हैया लाल ,हरबिलास धाकड़ आदि शामिल रहे। नेता गणों ने सरकार व पुलिस के गैर लोकतांत्रिक तानाशाही पूर्ण तरीके की निंदा की है और रिहाई नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी भी दी है। प्रेषक
भोंरू लाल धाकड़ सहायक सचिव माकपा ग्रामीण कैलारस