सत्य नारायण देव का आपमान नहीं सहेगी रुद्र शक्ति सेना
बागी बलिया, (उत्तर प्रदेश)
बलिया : फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म ‘सत्यनारायण की कथा’ का ऐलान किया है. लेकिन फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई. दरअसल बागी बलिया उत्तर प्रदेश में सनातन धर्म की रक्षा की महत्पूर्ण बैठक मे साजिद के खिलाफ हिंदुओं की भावनाओं को भड़काने और आहत करने की धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग की है, इस फिल्म में लीड हीरो के तौर पर ग्वालियर के रहने वाले कार्तिक आर्यन को कास्ट किया है, वहीं फिल्म की शूटिंग मध्यप्रदेश में भी करने की बात कही है,
बता दें कि रुद्र शक्ति सेना संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनमोल हिन्दू ने फिल्म सत्यनारायण कथा पर साजिद नाडियावाला को चेतावनी दी है कि अब किसी भी प्रकार से हमारे देवी देवताओं का अपमान हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।
लगातार हिंदूओं के खिलाफ फिल्म
रुद्र शक्ति सेना संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा बॉलीवुड में लगातार हिंदुओं की भावनाओं के खिलाफ फिल्म बन रही है, पिछले कुछ सालों से विधर्मी हमारे देवी देवताओं को फिल्मों के माध्यम से अपमानित करने का प्रयास कर रहे है, पहले ओ माय गॉड, पीके, लवरात्रि, तांडव और अब सत्यनारायण कथा के नाम पर यह किया जा रहा है, जिसे अब सहन करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो गया है रुद्र शक्ति सेना संस्था भारत सरकार से मांग करती है इस मूवी का नाम जल्द से जल्द बदला जाये अन्यथा FIR दर्ज तो होगी ही उसके बाद इस फिल्म को लेकर पूरे भारत मे कड़ा से कड़ा विरोध प्रदर्शन करेगी रुद्र शक्ति सेना समस्त हिन्दुत्ववादी संस्थाओ के साथ।