बैठक में 20 अभिकर्ताओं ने लिया भाग
संजीव शर्मा जिला ब्यूरो RB न्यूज़ भिण्ड
भिण्ड।भारतीय जीवन बीमा निगम की बार्षिक अभिकर्ता बैठक संपन्न हुई।जिसमें मेहगांव क्षेत्र के अभिकर्ताओं का सम्मान भी किया गया।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शाखा प्रबंधक प्रदीप कुमार पांडेय जी रहे।बैठक का आयोजन शिवानंद शर्मा द्वारा किया गया।शाखा प्रबंधक ने कहा कि जिले में लगभग 2000 अभिकर्ता कार्य कर रहे हैं जिनमे अच्छा कार्य करने वालों की संख्या 150 है तथा उन्होंने बताया कि इसकी प्रीमियम राशि आयकर से मुक्त होती है जिस पर बीमित व्यक्ति को आयकर नहीं चुकाना पड़ता है।यह विश्वसनीय होने के साथ साथ लोगों की बचत का साधन भी है।शिवानंद शर्मा ने अभिकर्ताओं की समस्याओं का निराकरण कर उन्हें मार्ग पर अग्रसर होने का तरीका बताया।अंत में सभी सदस्यों व पत्रकारों का सम्मान भी किया।एवं सभी लोगों की खाने की व्यवस्था भी की गई।इस बैठक में विकाश शर्मा, अमरनाथ शर्मा, शुक्ला जी,धैर्य शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।