संजीव शर्मा जिला ब्यूरो RB न्यूज़ भिंड
भिंड के गोरमी थाना पुलिस ने एक बाइक चोर गिरोह दबोच लिया है। इस चोर गिरोह में तीन बदमाश पकडे गए, जो की भिंड समेत दूसरे जिलों में भी बाइक चोरी की वारदात कर रहे थे। ये बाइक चोर गिरोह से अब तक 33 बाइक जब्त जा चुकी है। पुलिस ने पकड़ी गई बाइकों की कीमत 20 लाख बताई है।
भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक पिछले कुछ समय से भिंड समेत आसपास के जिलों से बाइक चोरी हो रही है। ये चोर गिरोह नई बाइकों को चोरी करते थे। जिन्हें किश्त न जमा कर पाने का झांसा देकर ग्राहकों को बेचते थे। पुलिस ने अब तक 33 बाइक जब्त कर ली हैँ। इनकी कीमत करीब 20 लाख रुपए है। पकड़े गए आरोपियों ने यूपी फिरोजाबाद के हजरत नगर का रहने वाला मुबीन खान मुख्य सरगना है। इसमें भिंड के माहड़न का रहने वाला शातिर बदमाश सुरेंद्र सिंह भदौरिया और तीसरा आरोपी शिवम शुक्ला है। मामले में अभी एक बदमाश फरार है।
33 में से 27 हीरो कंपनी की बाइक
बाइक चोरों की पहली पसंद हीरो कंपनी की बाइक बनी हुई है। पुलिस ने जो बाइक बरामद की है। उनमें सबसे ज्यादा हीरो कंपनी की है। कुल 33 बाइक में हीरो कंपनी कीर 27 बाइक है।