भीमसेन सिंह तोमर
सबलगढ़ (मुरैना), आम आदमी पार्टी, द्वारा पंजाब में मिली एक तरफा ऐतिहासिक जीत का जश्न ओम गार्डन स्थित अपने कार्यालय में मनाया। बैठक के बाद ढोल नगाड़ों के साथ कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड पहुँच कर होली खेली व मिष्ठान वितरण किया।
पार्टी की बैठक को संबोधित करते हुई प्रदेश अनुशासन समिति अध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन सचिव कर्नल उमेश वर्मा ने कहा कि पंजाब की ऐतिहासिक जीत व गोवा में आम आदमी पार्टी की सफलता भारतीय राजनीति को एक नई दिशा प्रदान करेगी। ये काम की राजनीति की जीत है। ये भ्रष्टाचार मिटाने के जनता के संकल्प की जीत है। आम आदमी पार्टी ही देश की एक मात्र पार्टी है जिसने शिक्षा, स्वास्थ्य, ईमानदार प्रशासन, बिजली, पानी, महिला सुरक्षा, गरीबों के उत्थान व सर्वव्यापी, सर्व सुलभ विकास में अपनी उपलब्धि पर वोट मांगे व पंजाब की जनता ने ऐतिहासिक आशीर्वाद दिया। अब पुरानी पार्टियों के भ्रष्टाचार से त्रस्त मध्यप्रदेश के लोग भी आम आदमी पार्टी में आशा की नई किरण देख रहे हैं। युवा इस पार्टी की विचारधारा व नीतियों में अपने सपनों का भारत देख रहा है। उमेश वर्मा ने कहा कि इस जीत से मध्यप्रदेश में हमारी जिम्मेदारी बहुत बढ़ गई है। जल्द ही हम पूरे चंबल संभाग में पार्टी की नीति व कार्यो को जन जन तक पहुँचाते हुए व्यापक जनसम्पर्क व सदस्यता अभियान शुरू करेंगे।
ओम गार्डन में इस अवसर पर सबलगढ़ के प्रतिष्ठित व्यवसायी श्री प्रकाश बजाज व अजय बंसल जी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की व पार्टी को प्रचार सामिग्री उपलब्ध कराने का संकल्प लिया। इसके साथ ही श्री शेख मकसूद व श्री राजेन्द्र सिंह(बामसोली), श्री सुनील बाथम द्वारा अपने साथियों के साथ आम आदमी पार्टी का हाथ थामा।
बैठक में विधानसभा प्रभारी एडवोकेट के एल बत्रा, जिला प्रवक्ता राजकुमार पाठक, सह प्रभारी मदन मोहन गर्ग, सुरेंद्र जगनेरिया, युवा अध्यक्ष बृजेश गर्ग, संतोष कुमार गर्ग, संजय गौड़, विनय सक्सेना, राजेश वर्मा,सोमेश मिश्रा, संजय बंसल, विनोद अटल, भूपेंद्र जाटव,उपेंद्र सिंह, सोनू गुप्ता, भूपेंद्र पांडे, मोनूशर्मा,धर्मेंद्र गर्ग, कप्तान कुशवाह,मनोज गौड़, विशाल कुशवाह, गोविंद वर्मा, अनिमेष वर्मा, प्रभाकर सोनी, अंकित वर्मा, आशिफ कुरैशी, प्रमोद गुप्ता, रामकुमार वर्मा, महेंद्र कुमार गर्ग,राजेश शाक्य, प्रदीप डागोर, सोनू पांडे, सानू खान, आरिफ, जगदीश सगर, कैलाश, प्रभुदयाल, धर्मा कुशवाह, विनोद त्यागी, दशरथ राठौर, हरविलास राठौर,भूपेंद्र शर्मा, बृजवासी गौड़, धर्मवीर प्रजापति, कल्ला प्रजापति,महिपाल, महेंद्र जाटव, नारायण व जितेंद्र सिंह सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे
राजकुमार पाठक जिला प्रवक्ता आम आदमी पार्टी, मुरैना