
मुरैना 15 मार्च 2022/कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने जिलेवासियों से अपील की है कि होली पर्व के अवसर पर होलिका दहन के लिए प्रतीक स्वरूप में कम से कम लकड़ी का उपयोग करें। उन्होंने कहा है कि हरे आवरण की उपयोगिता और पर्यावरण संतुलन हमारे जीवन-निर्वाह की बुनियादी आवश्यकता भी हैं।
कलेक्टर ने जिले के नागरिकों को होली की शुभकामनाएँ देते हुए आव्हान किया कि हरे पेड़ों को नुकसान नहीं पहुँचायें। इसका विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने अपील की है रंग और गुलाल के साथ होली का पर्व शालीनता से मनाएँ।