अस्थमा बीमारी से पीड़ित व्यक्ति ने घर के अंदर लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर की आत्महत्या
संजीव शर्मा जिला ब्यूरो RB न्यूज़ भिण्ड
भिंड जिले के मौ थाना क्षेत्र के गुरियाची गांव में एक व्यक्ति ने लाइसेंसी बंदूक से स्वयं को गोली मार कर जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक, लंबे समय से अस्थमा बीमारी से पीड़ित था। इसलिए स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। मौ थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।
मौ थाना प्रभारी शिव सिंह यादव के मुताबिक गुरियाची गांव में रहने वाले किसान अजमेर सिंह पुत्र बाबू सिंह यादव (55) ने बुधवार की शाम को स्वयं की लाइसेंसी बंदूक से गोली मार कर आत्महत्या कर ली। यह घटना उस समय की है जब अजमेर के तीनों बेटे खेतों पर गए हुए थे और अपने घर के बाहर के कमरे में अकेले थे। यह सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की जांच- पड़ताल में प्राथमिक तौर पर यह बात सामने आई कि मृतक अजमेर लंबे समय से श्वांस अर्थात अस्थमा की बीमारी से पीड़ित था। इसलिए उसे चलने फिरने और उठने बैठने में तकलीफ होती थी। इसी बात को लेकर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति ने स्वयं को लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या की। फिलवक्त पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।