6 लाख अनुमानित कीमत की विदेशी शराब बरामद
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री आकाश तोमर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री असित श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान आज दिनॉक 14.12.2018 की रात्रि में 01.05 बजे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद श्री प्रदीप कुमार सिंह एवं आबकारी निरीक्षक श्री मनीष सिंह की गठित संयुक्त टीम द्वारा सरैया बाइपास पर चेकिंग के दौरान महेन्द्रा पिकप रजिस्ट्रेशन नं0 यू0पी0 50 बी0टी0 3030 से 106 गत्तों में 4176 शीशी अंग्रेजी शराब हरियाणा निर्मित के साथ बरामद किया गया । जिसके समबन्ध में थाना कोतावाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 1375 / 18 धारा 60 आबकारी अधिनियम व धारा 419 / 420 / 467 / 468 / 471 / 120(B) भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया ।
बरामदगी–
1-180 मिली(क्वार्टर) धारिता के 3264 शीशी अवैध विदेशी शराब 68 गत्तो में बरामद ।
2-375 मिली (क्वार्टर) धारिता के 912 शीशी अवैध विदेशी शराब 38 गत्तों में बरामद ।
(कुल 106 गत्तों में 4176 शीशी विदेशी शराब कुल अनुमानित मूल्य 6 लाख रुपये )
3-महेन्द्रा पिकप रजिस्ट्रेशन नं0 यू0पी0 50 बी0टी0 3030(कूट रचित )
आज दिनाँक 14-12-2018 की रात्रि में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद श्री प्रदीप कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक श्री मनीष सिंह व उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र कुमार तिवारी ,उ0नि0 श्री गयासुद्दीन अपनी टीम के साथ सरैया बाइपास पर वाहन चेकिंग में मामूर थे कि महेन्द्रा पिकप रजिस्ट्रेशन नं0 यू0पी0 50 बी0टी0 3030 बस्ती की तरफ से आती दिखाई दी जिसे रुकने का इशारा किया गया तो पहले गाड़ी की रफ्तार धीरे किया फिर बढ़ाकर भागने लगा ,उक्त पिकप का पीछा किया गया कुछ दूर जाने के उपरान्त तेज रफ्तार होने की वजह से मड़या हाइवे पुल के पास अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे फस गयी,अंधेरे का फायदा उठाकर चालक व एक अन्य सहयोगी भाग गये । पिकप की तलाशी ली गयी तो आलू के बोरों के नीचे 106 गत्तों में 4176 शीशी अवैध विदेशी शराब हरियाणा निर्मित छिपाकर रखे गये थे बरामद किया गया ,उक्त पिकप की तलाशी में वाहन के बीमा की प्रति मिली जिसपर रजिस्ट्रेशन नं0 यू0पी0 50 बीटी 3130 मिला जो वाहन के चेचिस नं0 व इंजन नं0 से मिलान करता है,जिसका मालिक अबु ओबैदा खान पुत्र रियाजुद्दीन खान निवासी फरिहा संजरपुर थाना निजामाबाद जिला आजमगढ़ है । वाहन स्वामी व पिकप चालक के द्वारा षड़यन्त्र करके कूट रचित नंबर प्लेट तैयार करके हरियाणा हेतु बिक्री के लिए निर्मित शराब की अवैध रुप से तस्करी की जा रही थी । जिनके विरुद्ध विभिन्न धाराओं में थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीर नगर में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बरामद करने वाले पुलिस बल का विवरण–
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री प्रदीप कुमार सिंह , आबकारी निरीक्षक श्री मनीष सिंह,उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र कुमार तिवारी ,उ0नि0 श्री गयासुद्दीन चौकी प्रभारी बघौली, मुख्य आरक्षी अरविन्द कुमार पाण्डेय ,मुख्य आरक्षी कृष्णदेव शुक्ला,मुख्य आरक्षी मो0 जमीर, का0 बृजेश कुमार यादव,हे0का0 इन्द्रपाल ,का0 मधुसूदन सिंह,का0अशोक ।