संजीव शर्मा जिला ब्यूरो RB न्यूज़ भिंड
भिण्ड – होली के शुभ अवसर पर अर्धनारीश्वर मंदिर पर हर्ष एवं उल्लास के साथ श्री अर्धनारीश्वर महाराज के साथ फूल और गुलाल की होली खेली गई और अर्धनारीश्वर महादेव का बडा ही सुन्दर सिंगार किया गया जिसमें पुजारी राधाचरण पुजारी, महेश दीक्षित ,कृष्ण कुमार दीक्षित, प्रशांत पंडित(भोलू ),रितिक पंडित ,शिवम पन्डित,आयुष सक्सेना ,मोहित पुरोहित, कौशल पाराशर ,मयंक ओझा अनिकेत भदोरिया ,अंकित राजावत आदि उपस्थित रहे इस अवसर पर पुजारी ने वोहा मौजुद भक्तो और बच्चों को बताया की होली हमको द्वेष दुर्भावना को छोड़कर प्रेम और भाईचारे से रहना सिखाती है इसलिए हम सभी को प्रेम और भाईचारे से रहना चाहिए