
मुरैना – घटना शनिवार दोपहर 3 बजे के लगभग की है सबलगढ़ से होली का त्योहार मनाकर चंबल अटार घाट पुल की राजस्थान सीमा में कुछ युवक नहाने गए हुए थे जिनमें सबलगढ़ संतर नं 01 निवासी सुनील गर्ग का पुत्र लापता है मौके पर राजस्थान पुलिस मण्डरायल थाना प्रभारी मय पुलिस बल के पहुंचे व सबलगढ़ से क्षेत्रीय विधायक बैजनाथ कुशवाह व अन्य नेता गण घटना स्थल पर पहुंचे और सबलगढ़ के अन्य नागरिकों को जैसे ही इस खबर की जानकारी मिली वो तत्काल मौके पर पहुंचे,लापता युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है आगे की कार्यवाही आज दिनाँक 19/03/2022 को शुरू होगी।मौके पर मण्डरायल पुलिस मौजूद है।