गोरमी/मुकेश सिंह
हम आपको बता दें यह आयोजन और चेयरमैन कॉपरेटिव बैंक भिंड माननीय केपी सिंह भदोरिया के भतीजे धर्मेंद्र सिंह भदोरिया ( गुड्डू भैया ) के द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें समस्त क्षेत्रवासी सादर आमंत्रित है,
गुड्डू भैया ने बताया होली रंगों का त्योहार है, आपसी भाईचारे एवं प्रेम मिलन का त्यौहार है, इसी के उपलक्ष में हमारे निज गांव सुनार पुरा में कल 20 तारीख को हमारे निज निवास पर रंग महोत्सव का आयोजन किया गया है जिसमें आप सभी क्षेत्रवासी, गायक एवं श्रोता सादर आमंत्रित है, आप सब नियत समय 12:00 नियत तारीख को नियत स्थान पर पहुंच कर हमारे इस आयोजन को सफल बनाएं।
——————————-
आग्रह :—
भारतीय जनता पार्टी मंडल गोरमी के अध्यक्ष श्री सुभाष थापक एवं मंडल महामंत्री निर्मल आर्य आप सभी गोरमी मंडल के कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हैं, कि अधिक से अधिक संख्या में सुनारपुरा कार्यक्रम में नियत समय पर पधारे।