थरा, अम्बाह। । भीमसेन सिंह तोमर। अंचल में कुछ महीने फैली पशुओं की महामारी वायरस अपना पैर लगता है फिर से पुनरावृत्ति में लग गया है। हम आपको बता दें कि कुछ माह पूर्व अंचल में फैली पशुओं की महामारी ने क्षेत्र में किसानों का लगभग करोड़ों रुपए की पशुधन को हानि पहुंचाने का कार्य किया था। इस्को लेकर विधानसभा में भी भाजपा विधायक श्री सूबेदार सिंह रजौधा ने ध्यान आर्कषण के माध्यम से पशुपालकों के हितार्थ मुद्दे को उठाया था। ऐसा ही नया मामला ग्राम पंचायत थरा के मजरा जूझकी में सामने आया। यहां लोचन सिंह तोमर के यहां पर दो दिनों में पांच भैंसों की मौत से क्षेत्र में फिर से किसान बंधुओं में दहशत का माहौल बन गया है। और वही पीड़ित किसान लोचन सिंह तोमर ने बताया कि हमारे पास आजीविका चलाने के लिए केवल पशु पालन ही एक मात्र साधन था। उसमें भी मेरी पांच भैंसों की एक साथ मौतों से मन बहुत ही आहत हुआ है। अब अपने परिवार का भरण-पोषण कैसे होगा। बस यही चिंता खाए जा रही है। । एक मामला आपके ग्राम पंचायत का आया है मेरे संज्ञान में, वहां हमारे अन्य वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी भी जांच परीक्षण के लिए गए थे। उसके कुछ सेंपल बरेली और जबलपुर में भी भेज दिया गया है। कुछ महीनों पहले जो वाइरस वाली बीमारी जो अंचल में फैली हुई थी। जांच में प्रारंभिक तौर पर ऐसा प्रतीत हो रहा है। बाकी सहयोग के लिए पशुपालन विभाग से हमारे पास सिर्फ के सी सी के अलावा अन्य कोई प्रावधान नहीं है। नहीं तो जरूर सहयोग किया जाता। पी, एस भदौरिया, चिकित्सा अधिकारी अम्बाह। । हम इनके मुआवजा के सभी आवश्यक कार्यवाही, प्रतिवेदन के माध्यम से ऊपर भेजने का कार्य अवश्य करेंगे। बाकी सहयोग की कोई अन्य प्रक्रिया तो इस विषय पर है नहीं। महावीर करौंदिया पटवारी ग्राम पंचायत थरा। ।
Related Articles
संगठन को उचाइयो तक पहुंचने के लिए मजबूती से साथ आए अखिल क्षत्रिय महासभा की बैठक मुरैना में संपन्न
मुरैना आज दिनांक 9/2/22 दिन बुधवार को मुरैना मे प्रदेश महामंत्री श्री बलबहादुर सिंह तोमर के आवास पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान मे एक सामान्य बैठक आहूत की गयी जिसमे संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमान सुरेंद्र सिंह तोमर जी विशेष रूप से पधारे तथा निम्न पदाधिकारी भी उपस्थित हुए श्री श्याम सिंह […]
विधुत कर्मचारियों को नहीं मिला मानदेय जल्द जल्द भुगतान करने का किया अनुरोध।
अंबाह – वैसे ही प्रदेश में छाया हुआ है बिजली संकट। अगर ऐसे में कहीं। विधुत कर्मचारियों ने हड़ताल या आंदोलन का रुख बना लिया तो सरकार और प्रदेश वासियों की परेशानी और दुगनी हो सकती है। -मुरैना सर्किल में ब्रिक्स के अंतर्गत सेवा प्रदाता रतन एम्पोरियम द्वारा कुशल-अकुशल श्रमिको का माह जनवरी 2022 से […]
प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने किया यूपीएससी में चयनित श्री शिवम प्रजापति आईएएस का सम्मान एवं कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम
अम्बाह/मुरैना। भीमसेन सिंह तोमर विशेष संवाददाता। भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन जिला इकाई मुरैना द्वारा केरियर गाइडेंस एवं सम्मान समारोह का आयोजन दिनांक 31 अक्टूबर 2021 दिन रविवार को जगदंबा पैलेस गल्ला मंडी रोड मुरैना में आयोजित किया गया जिसमें वर्ष 2020 में यूपीएससी में चयनित आईएएस श्री शिवम प्रजापति जी मुख्य वक्ता के रूप […]