
राठौर समाज द्वारा अंबाह मे पहली बार कमेटी बनने के बाद मनाई गई इको फ्रेंडली होली। जिसमें राठौर समाज के समस्त बंधुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अध्यक्ष राम अवतार राठौर बुआ पुरा वाले ,और कोषाध्यक्ष हेमराज राठौर मल वसई एवं आर एस सहायक और समस्त कार्य कर्ता द्वारा होली मिलन समारोह मनाया गया। वरिष्ठ समाजसेवी रामसेवक राठौर, रामबरन राठौर,राजकुमार फौजी,नरेश राठौर,राधेश्याम राठौर,राजेश राठौर ,मायाराम राठौर ,फूल सिंह राठौर, सुनील राठौर मल वसई, अनिल राठौर, बनवारी लाल राठौर खजूरी ने गायकार उनकी समस्त टीम ने अपनी प्रस्तुति की। जिसके लिए कार्यकारिणी ने बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। उमेश राठौर , स्ट्रीट द्वारा अपनी प्रस्तुति की बहुत-बहुत धन्यवाद प्रेशित करती हैं। यह जानकारी हेमराज राठौर मलवसई वालों ने दी।