मुरैना /जनपद पंचायत अम्बाह की ग्राम पंचायत भड़ोली में जगह-जगह कचरे के ढ़ेर एक आम बात थी, जिसके कारण ग्राम पंचायत का पर्यावरण दूषित हो रहा था। ये कचरे के ढ़ेर बीमारियों के वाहक मक्खी, मच्छरों के घर के रूप में जगह-जगह दिखाई दे रहे थे। वहीं कचरा, मक्खी, मच्छर, जूते, चप्पल, वाहन, हवा और आँधी के माध्यम से पुनः घर में वापस होता था और बीमारियों को न्योता देता था।
ग्राम पंचायत भड़ोली द्वारा समस्या के समाधान के रूप में कचरा वाहन द्वारा घर-घर कचरा कलेक्शन का कार्य प्रारंभ कराया गया, वहीं कचरे को एक स्थान पर एकत्रित करने का कार्य भी किया गया। जिसके लिये सेरिग्रेसन शेड (कचरा संगठन केन्द्र) का भी निर्माण कराया गया, जिससे कचरे की समस्या से निजात मिल सके। संस्था, गली, मोहल्लों की नियमित सफाई के लिये सफाई कमियों को कार्य सौंपे गये। जिससे एक ओर जहाँ ग्राम पंचायत की सफाई का स्तर बढ़ा, वहीं दूसरी ओर बेरोजगार सफाई कर्मचारियों को रोजगार भी उपलब्ध हुआ। नगर निगम की तर्ज पर ग्राम पंचायत भड़ोली में सार्थक प्रयास किया गया।
ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती कमलेश शंखवार, सचिव श्री चेतराम शंखवार ने बताया कि कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन, जिला पंचायत के सीईओ श्री रोशन कुमार सिंह और जनपद पंचायत अम्बाह की सीईओ श्रीमती सुमन चक चौहान के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में यह कार्य संभव हो सका है। सुबह-सुबह ग्रामीणों के कानों में स्वच्छता का संदेश देता कचरा वाहन ’’स्वच्छता का ये वादा कर लिया हमने’’ ग्रामीणों के बीच गौरव और सम्मान का विषय बना है। वहीं स्वच्छ भारत मिशन की सफलता से ग्रामीण बेहद प्रसन्न है