
गोहद – गोहद के ग्राम एनो में कई वर्षों से परंपरागत दंगल का आयोजन किया जाता रहा है जो इस वर्ष भी किया गया दंगल में अन्य अन्य प्रांत के पहलवानो ने भाग लिया कमेटी के नियम अनुसार सभी को इनाम भी दिया गया वहीं आखिरी कुश्ती बल्लू पहलवान ग्राम लहार जिला मुरैना एवं बल्लो पहलवान ग्राम जो सुकांड तहसील गोरमी जिला भिंड में हुई जिसके लिए ग्राम पंचायत ऐनो सरपंच बिमला रायसिंह करोलिया ने ₹11000 की राशि इनाम के स्वरूप देकर पहलवानों को सम्मानित किया