श्रीमद भागवत की है आरती,पापियों को पाप से है तारती
संजीव शर्मा जिला ब्यूरो RB न्यूज़ भिण्ड
भिण्ड।शहर के शास्त्री नगर बी ब्लाक के हनुमानजी मंदिर के पार्क में आयोजित श्रीमद भागवत कथा का आयोजन बहुत ही भव्य तरीके से पं. श्यामसुन्दर पाराशर जी महाराज जी के मुखारविंद से कथा का रसपान भक्तों को कराया जा रहा है।कथा का प्रारंभ 03 अप्रैल से 09 अप्रैल 2022 तक चलेगी।भागवत कथा में आसपास के क्षेत्र के अनेक महिला,पुरूष तथा बच्चों नेकथा रूपी सागर में खूब गोते लगाए।भागवत कथा में कथा के आयोजनकर्ता व पारीक्षत श्रीमती मिथलेश-पं. श्री राधेश्याम उदैनिया जी ने कथा का श्रवण करने आये सभी भक्तों का आभार प्रकट किया।और सभी आसपास के लोगों से कथा का रसपान करने का आग्रह किया।दिनांक 04 अप्रैल को कथावाचक द्वारा कथा का प्रसंग भगवान के बराह अवतार के बारे में बखान किया तथा वृदावन धाम की अलौकिक विशेषताओं का बखूबी बयान किया।साथ ही साथ पंडाल में मौजूद महिलाओं द्वारा भक्ति गीत पर जमकर नृत्य किया गया।इस दौरान पार्क वाले हनुमानजी मंदिर के पुजारी, बंटू उदैनिया,हेमंत उदैनिया(कुलदीप),सत्यनारायण त्रिपाठी,जगदीश पाराशर, शिवनारायण सिरोठिया, दयाशंकर तिवारी, बहादुर शर्मा, उमेश त्रिपाठी, वासुदेव समाधिया, गिरिजाशंकर भारद्वाज, राजेन्द्र समाधिया,कमल पाण्डेय, दीपक पाण्डेय, राघवेंद्र व्यास,धीरज दुबे,विशाल शर्मा,सुनील डंडोतिया, संतोष भदौरिया, मदन तोमर,गुड्डू शर्मा, गिरीश यादव,सिंटू राजावत,सत्यप्रकाश श्रीवास्तव सहित समस्त बी ब्लॉक के निवासी शामिल रहे।