अंबाह। धर्म की नगरी महावीर जी में अखिल भारतीय जैसवाल जैन समाज का अधिवेशन अखिल भारतीय दिगंबर जैसवाल जैन मैं संपन्न हुआ जिसमें हर शैली से लोगों ने सहभागिता की।अधिवेशन के प्रथम चरण में धर्मशाला की आय-व्यय का ब्यौरा के साथ साथ वर्तमान में धर्मशाला की स्थिति की समीक्षा की गई एवं द्वितीय चरण में नई कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी युवा ऊर्जावान ,दानवीर भामाशाह श्री सुनील जैन मोना जनरेटर दिल्ली को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। अध्यक्ष चुने जाने के उपरांत श्रीमान सुनील जी जैन मोना जनरेटर दिल्ली ने कहा कि धर्मशाला का नव निर्माण धर्मशाला का नवनिर्माण किया जाएगा ना कि जीर्णोद्धार । धर्मशाला का विकास ब्लॉको के रूप में किया जाएगा। और बर्तमान परिकल्पना को देखते हुए मेरा प्रयास होगा कि महावीर जी धर्मशाला को डेस्टिनेशन वेडिंग एवं एक जिनालय का निर्माण धर्मशाला प्रांगण में किया जाएगा। मैं सभी को विश्वास दिलाता हूं कि आने वाले टाइम में जैसवाल जैन धर्मशाला को महावीर जी सबसे अच्छी धर्मशाला के रूप में जाना जाएगा। सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद कि आपने मुझे अपने बीच कार्य करने का मौका दिया। मैं अपनी तरफ से आपके द्वारा दिए गए कार्य को संपूर्ण लगन तन मन धन से पूरा करूंगा।जिसमे अंबाह से जिनेश जैन, विमल जैन, अंकित जैन ने भाग लिया।
Related Articles
चंबल और अंचल, के साथ-साथ देश को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में भी गौरवान्वित कर रहा चंबल का लाल
अंबाह चंबल और अंचल, के साथ-साथ देश को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में भी गौरवान्वित कर रहा चंबल का लाल हम आपको बता दें कि। रिठोना अंबाह निवासी ।शिव तोमर पुत्र विश्वनाथ सिंह तोमर निवासी रिठौना अम्बाह मुरैना मध्य प्रदेश जो दुबई (UAE) में बीकानेरवाला होटल में मैंनेजर की पोस्ट पर कार्यरत है ये हमारे […]
ग्राम पंचायत डोंगरपुर की समस्याओं को लेकर, तहसील से जनपद तक निकाली रैली
जनपद पंचायत सीईओ का किया घेराव लिखित आश्वासन के पश्चात ही हटे ग्रामवासी। =============== कैलारस/मुरैना भीमसेन सिंह तोमर विशेष संवाददाता – गत 7 दिनों से जारी क्रमिक भूख हड़ताल की सुनवाई नहीं होने पर ग्राम पंचायत डोंगरपुर के निवासी महिला ,पुरुष, बच्चों सभी ने सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर तहसील से जनपद पंचायत कार्यालय तक […]
सिहोनियाँ पुलिस को फिर मिली कामयावी 15 साल पुराना इनामी बदमाश गिरफ्तार
मुरैना – पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना अशित यादव के मार्ग दर्शन मे एव एएसपी अधीक्षक आशुतोष बागरी,डीएसपी मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व मे थाना सिहोनिया के अपराध क्र. 30/06 धारा 452,504,323,506B,336ipc का आरोपी सिया उर्फ सियाराम ओझा पुत्र नारायण सिंह उम्र 58 साल वक्त घटना बर्ष 15 साल पुराना इनामी फरारी बदमाश जो आज दिनांक 06/02/2020 […]