
मुरैना मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायतों के अन्तर्गत फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2022 की प्रक्रिया का कार्य वर्तमान में प्रचलित है। पंचायतों की मतदाता सूची पारदर्शी एवं निष्पक्षता को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्टेण्डिंग कमेटी का गठन किया है।
कमेटी में सदस्य के रूप में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अपर कलेक्टर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, जनपद पंचायत पोरसा, अम्बाह, मुरैना, जौरा, कैलारस, पहाड़गढ़, सबलगढ़ के अध्यक्ष सदस्य के रूप में उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार मुरैना जिले के वार्ड क्रमांक 1 से 20 तक के लिये तत्कालीन जिला पंचायत सदस्य को सदस्य के रूप में चिन्हित किया जाना सुनिश्चित किया गया है।