संजीव शर्मा जिला ब्यूरो RB न्यूज़ भिण्ड
भिण्ड। पुलिस अधीक्षक शेलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन कराने के लिए अटेर रोड के मुड़ियाखेरा चौराहे पर चैकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें तीन सबारी, बिना नंबर प्लेट लगी बाइक,बिना ड्राइविंग लाइसेंस,ऑटो आदि की विशेष चैकिंग कर चालानी कार्यवाही का अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात सूबेदार नीरज शर्मा, दीपक पाण्डेय, मोहित शर्मा,फीरोज खान व उनकी टीम ने चैकिंग अभियान चलाकर चालानी कार्यवाही की गई।सूबेदार नीरज शर्मा ने स्थानीय नागरिकों से अनुरोध किया है कि पुलिस का ये अभियान आगे भी जारी रहेगा,असुविधा एवं चालानी कार्यवाही से बचने के लिये स्वयं ही अपने वाहन में सही रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित करवा लें और सभी लोग हेलमेट का भी प्रयोग करें।तथा अपने बच्चों को वाहन चलाने के लिए ना दें जो अभी 18 वर्ष से कम हैं